AUS VS WI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट, वेस्टइंडीज को 164 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 498 रन का लक्ष्य रखा था. वेस्टइंडीज की टीम खेल के आखिरी दिन 333 रन पर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन की शानदार बल्लेबाजी और नाथन लियोन की धारदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 164 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 498 रन का लक्ष्य रखा था. वेस्टइंडीज की टीम खेल के आखिरी दिन 333 रन पर ढेर हो गई. लियोन ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए. पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ने वाले मार्नस लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
खेल के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 306 रन बनाने थे और उसके सात विकेट शेष थे, मगर पहले ही सत्र में वेस्टइंडीज ने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (110 रन), काइले मेयर्स (10 रन) और जेसन होल्डर (03 रन) का विकेट गंवा दिया. लंच के बाद वेस्टइंडीज की टीम 333 रन पर ढेर हो गई. रोस्टन चेज ने 55 रन और अल्जारी जोसेफ ने 43 रन की पारी खेली. नाथन लियोन ने छह विकेट लिए, वहीं ट्रेविस हेड को दो सफलता मिली.
यह भी पढ़ें:
नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान, अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मार्नस लाबुशेन (204 रन) और स्टीव स्मिथ (200 रन नाबाद) की इनिंग से चार विकेट पर 598 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 283 रन पर ढेर हो गई थी. 315 रन की बढ़त के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को फॉलोआन नहीं खिलाया और बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में दो विकेट पर 182 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. लाबुशेन ने नाबाद शतक (104 रन) जड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 498 रन का टारगेट दिया. खेल के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने तीन विकेट पर 192 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की थी, मगर खेल के आखिरी दिन टीम संघर्ष नहीं कर सकी और पूरी टीम 333 रन पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें:
VIDEO: स्टीव स्मिथ का अद्भुत कैच, हैरान रह गए बल्लेबाज जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज की टीम मई 2003 में ब्रायन लारा की कप्तानी में स्टीव वॉ की टीम को हराने के बाद से ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई है. दूसरा टेस्ट आठ दिसंबर से खेला जाएगा जो डे-नाइट का मुकाबला होगा.
मैच में बने रिकॉर्ड्स:
नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 446 विकेट हो गए हैं. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में आठवें स्थान पर आ गए हैं.
पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए.
लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट की एक मैच में दोहरे शतक और शतक जड़ने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी बने.
Also Read
- ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 419 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, WTC प्वाइंट्स टेबल में भी हुआ बदलाव
- पॉन्टिंग-स्मिथ जो न कर पाए लाबुशेन ने किया वो कमाल, डॉन ब्रैडमैन को भी छोड़ा पीछे
- 'वॉर्नर को बनाया गया बलि का बकरा’, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर बरसा पूर्व कप्तान
- AUS vs WI: मार्नस लाबुशेन के शतक से आई रिकॉर्ड की बाढ़, इस मामलें में स्मिथ को भी छोड़ा पीछे
- Australia vs West Indies, 2nd Test, Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज स्कोरकार्ड & लाइव अपडेट्स
COMMENTS