×

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड को मिला बड़ा कांट्रैक्‍ट

ट्रेविस हेड एशेज 2019 के दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का हिस्‍सा थे।

Travis Head AFP

Travis Head (File Photo) @ AFP

इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्‍स ने काउंटी चैंपियनशिप 2020 के लिए कंगारू बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड के साथ करार किया है। वो आगामी सीजन के दौरान खेल के सभी प्रारूपों में ससेक्‍स टीम के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।

पढ़ें:- जिम्‍बाब्वे पर लगे बैन के बाद BCCI ने इस टीम को दिया भारत दौरे का न्‍यौता

ससेक्‍स टीम के कोच जेसन गिलेस्‍पी ने टेविस हेड के टीम के साथ जुड़ने की पुष्टि की। उन्‍होंने कहा, ” सीजन 2020 के लिए हाई क्‍वालिटी बल्‍लेबाज टेविस हेड का हमारे साथ जुड़ना टीम के लिए फायदेमंद होगा।”

उन्‍होंने कहा, “हम चाहते हैं कि टॉप चार बल्‍लेबाज अपने खेल में सुधार करें। ट्रेविस अपना कौशल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में दिखा चुके हैं। उनके आने से हमारी बल्‍लेबाजी में सुधार होगा। वो काफी अच्‍छी ऑफ स्पिन भी डालते हैं। ऐसे में उनके टीम के साथ जुड़ने से टीम के कप्‍तान को भी काफी मदद मिलेगी।”

पढ़ें:- प्रैक्टिस मैच: टेस्ट से पहले ओपनर के तौर पर रोहित की अग्नि परीक्षा

ससेक्‍स टीम के कोच ने कहा, “हम ऐसे ओवरसीज खिलाड़ी की अहमियत को समझते हैं जो पूरे सीजन के साथ टीम के साथ जुड़ा रहकर उसे मजबूती दे। अगले साल ऑस्‍ट्रेलिया की टीम का अंतरराष्‍ट्रीय शेड्यूल इंग्‍लैंड के घरेलू क्रिकेट के शेड्यूल के दौरान ज्‍यादा व्‍यस्‍त नहीं रहेगा। ऐसे में ट्रेविस हेड का टीम से जुड़ना हमारे लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है।”

trending this week