टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है और भले ही अभी टेस्ट सीरीज शुरू होने में 1 महीने से ज्यादा का समय बचा हो. लेकिन इस बहुप्रतीक्षत सीरीज पर चर्चाएं अभी से गर्म होने लगी हैं. भारत ने दो साल पहले कंगारू टीम को उसके घर में 2-1 से मात दी थी. इस बार उसकी टीम में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के होने से मजबूती जरूर मिली है, लेकिन भारत के भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भरोसा है कि भारतीय पेस बॉलिंग अटैक एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को यहां हराने में कामयाब होगा.
पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को यहां हराया था तो उस सीरीज में पुजारा ने 3 शतकीय पारियों की मदद से 500 से ज्यादा रन बनाए थे. उस सीरीज में हालांकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ और वॉर्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद नहीं थे. दोनों खिलाड़ी तब बॉल से छेड़छाड़ के कारण 1 साल का निलंबन झेल रहे थे.
भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले इस भरोसेमेंद बल्लेबाज ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘यह (ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर) 2018-19 के मुकाबले थोड़ा मजबूत होगा लेकिन फिर भी जीत आसानी से नहीं मिलती.’
पुजारा ने कहा कि टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी है, जो एक बार फिर 2018-19 की कामयाबी को दोहराएगी. इन दिग्गज गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस बार 4 टेस्ट की यह सीरीज 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगी.
पुजारा ने कंगारू बैटिंग लाइनअप की तारीफ करते हुए कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्मिथ, वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन हमारे मौजूदा गेंदबाजों के बारे में अच्छी बात यह है कि उनमें से अधिकांश पिछली सीरीज में खेले थे और इस बार भी वह उससे अलग नहीं होगा.’
32 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कहा, ‘वे जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में कैसे सफल होना है क्योंकि उन्होंने अतीत में वहां सफलता का स्वाद चखा है. उनके पास अपने खेल के लिए योजनाएं हैं और अगर हम उसे अच्छी तरह मैदान पर उतरते हैं तो वे स्मिथ, वॉर्नर और लाबुशेन को जल्दी आउट करने में सक्षम होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम फिर से उस सफलता को दोहरा सके तो हमारे पास टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने का मौका होगा.’