×

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड को आराम दे सकता है ऑस्ट्रेलिया

भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भी विश्व कप से पहले वर्कलोड कम करने के लिए अपने तेज गेंदबाजों को आराम दे सकती है।

Pat Cummins, Mitchell Stark, Josh Hazelwood and Nathan Lyon © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए टीम मैनेजमेंट अपने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आराम दे सकता है। कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि 12 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन ऑस्ट्रेलिया के लिए पहेली बना हुआ है।

लैंगर ने कहा कि आस्ट्रेलिया को 2019 के व्यस्त कार्यक्रम से पहले अपनी टीम को फिट और तरोताजा बनाये रखना होगा। ऑस्ट्रेलिया को नये साल में विश्व कप के अलावा एशेज में खेलना है और कोच ने संकेत दिए कि कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए स्टीव वॉ ने चुनी प्लेइंग इलेवन, फिंच बाहर

लैंगर ने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, ‘‘ये वास्तव में हमारे लिए बड़ी पहेली है कि हम अपने गेंदबाजों के वर्कलोड को कैसे मैनेज करें। उदाहरण के लिए हम उन्हें अगले तीन वनडे में नहीं उतारें ताकि वो अगले दो टेस्ट मैचों (श्रीलंका के खिलाफ) के लिए तरोताजा रहें।’’

गौरतलब है कि तेज गेंदबाज कमिंस ने भारत के खिलाफ मेलबर्न में हुए बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कमिंस के बारे में कहा, ‘‘उसने बेहतरीन खेल दिखाया। वो लाजवाब था लेकिन आगे हमसे पूछा जाएगा कि उन्हें हर मैच में क्यों नहीं खिलाया जा रहा है। लेकिन अगर आप प्रत्येक मैच में खेलते हो तो फिर आपको अगले साल विश्व कप और एशेज में भी खेलना है हम इनके लिए उन्हें तरोताजा बनाये रखना चाहते हैं।’’

ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, स्वदेश लौटने की तैयारी

भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 14 विकेट ले चुके कमिंस इससे पहले चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये थे। ये तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के उन कई क्रिकेटरों में शामिल है जो व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण 2019 आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं।

trending this week