×

भारत से जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हर मैच में 350 रन बनाने होंगे!

कंगारू ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का वनडे सीरीज से पहले बड़ा बयान

मार्कस स्टोइनिस © Getty Images
मार्कस स्टोइनिस © Getty Images

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का 17 सितंबर से आगाज हो रहा है और इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने बड़ा बयान दिया है। स्टोइनिस के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया के बल्लेबाजों से बड़ा खतरा है और अगर उनकी टीम को जीत हासिल करनी है तो हर मैच में भारत को 350 से ज्यादा रनों की चुनौती देनी होगी। स्टोइनिस ने कहा, ‘मुझे लगता है इस सीरीज में हमें बहुत रन बनाने होंगे। भारतीय बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुझे लगता है हमें कम से कम 350 रन बनाने होंगे।’ ये पूछे जाने पर की किस भारतीय खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा है, तो इस पर स्टोइनिस ने कहा, ‘सभी से बड़ा खतरा है। हर भारतीय खिलाड़ी शानदार है, सब बहुत उम्दा खिलाड़ी हैं।’

वैसे टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्रैक्टिस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। चेन्नई में खेले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड प्रेसिडेंट के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 347 रन बनाए और 103 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में स्टोइनिस ने 60 गेंद में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और एक विकेट भी लिया। स्टोइनिस ने अपने इस प्रदर्शन पर कहा, ‘इस मैच से टीम के लिये कई साकारात्मक चीजें सामने आयी, पहले बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर स्पिनरों खास कर एस्टन एगर ने शानदार गेंदबाजी की। हमने ये समझा की इन हालातों में किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है।’ ये भी पढ़ें: स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर का ‘ये सच’ जानकर हैरान रह जाएंगे आप

स्टोइनिस ने कहा कि आईपीएल में खेलने और यहां के हालातों के बारे में जानकारी होने से उन्हें यहां अच्छा प्रदर्शन करने में फायदा मिला। उन्होंने कहा, ‘जाहिर तौर पर, यहां की परिस्थितियों के बारे में पता होने से फायदा हुआ। इसके अलावा श्रीधरन श्रीराम के साथ काम करना अच्छा रहा। अपने पहले आईपीएल के दौरान मैं उनके साथ दिल्ली डेयरडेविल्स में था।’ कंगारू टीम में ज्यादा ऑलराउंडर खिलाड़ियों के होने पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा , ‘ऐसी स्थिति का होना चयनकर्ताओं के लिये अच्छा है। हालांकि मैं और जेम्स फॉकनर अलग तरह के ऑलराउंडर हैं। मेरा मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है जबकि उनका झुकाव गेंदबाजी की ओर ज्यादा है।’ (पीटीआई के इनपुट के साथ)

trending this week