Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पास नहीं हैं हेडन, लैंगर, पोंटिंग और गिलक्रिस्ट: गांगुली

ऑस्ट्रेलिया के पास नहीं हैं हेडन, लैंगर, पोंटिंग और गिलक्रिस्ट: गांगुली

Updated: February 27, 2023 4:35 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
नई दिल्ली: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज में चोटी के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अर्धशतक नहीं बनाया है. इस पर सवाल उठा कि क्या स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाज दबदबा नहीं बना पा रहे हैं?

इस पर गांगुली ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता. ये बहुत कड़े विकेट हैं. मैंने पहले दो टेस्ट में देखा और यह आसान नहीं है. अश्विन, जडेजा, लियोन और नए खिलाड़ी टॉड मर्फी को खेलना, यह कभी भी आसान नहीं होता क्योंकि कुछ गेंद काफी टर्न करती हैं. यहां असमान उछाल है, स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है.’ भारत ने शुरुआती दो टेस्ट कुल मिलाकर पांच दिन के अंदर जीते और गांगुली इससे हैरान नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘भारत अपने देश में अलग टीम है. वे हर जगह काफी अच्छी टीम हैं लेकिन भारत में उन्हें हराना काफी कठिन है. जब गेंद स्पिन लेने लगती है तो वे किसी भी अन्य टीम से बेहतर हैं.’

क्या 4-0 से जीत भारत के लिए वास्तविक संभावना है?, गांगुली ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है. मुझे नहीं पता कि ऑस्ट्रेलिया इसे कैसे रोक सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘समस्या यह है कि हम इस ऑस्ट्रेलियाई टीम की अतीत की टीमों से तुलना करते रहते हैं और यह समान नहीं है. आपके पास मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग, स्टीव और मार्क वॉ, (एडम) गिलक्रिस्ट नहीं हैं. आपके पास उस स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं.’

गांगुली ने कहा, ‘स्टीव स्मिथ एक शानदार खिलाड़ी हैं. (डेविड) वॉर्नर लय हासिल नहीं कर पाया है, (मार्नस) लाबुशेन एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन ये उनके लिए भी कठिन परिस्थितियां हैं.’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलियाई टीमों के साथ यह गलती करते हैं कि हमें लगता है कि वे स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम है लेकिन ऐसा नहीं है. अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग खिलाड़ियों की अलग-अलग परीक्षा होती है.’
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement