गाबा टेस्ट के तीसरे दिन जॉश हेजलवुड के मात्र आठ ओवर गेंदबाजी करने से हैरान हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने इंग्लैंड के खिलाफ गाबा टेस्ट के तीसरे दिन मात्र 8 ओवर गेंदबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर (Mark Taylor) ने शुक्रवार को गाबा में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के सिर्फ आठ ओवर गेंदबाजी करने पर हैरानी जताई। बता दें कि हेजलवुड ने तीसरे दिन आखिरी बार 29वें ओवर में गेंदबाजी की और इसके बाद उन्होंने कोई गेंदबाजी नहीं की। आखिरी सेशन में हेजलवुड मैदान से बाहर थे, ऐसे में उनकी अनुपस्थिति ने उनको चोट लगने की चिंताए बढ़ा दी।
टेलर ने वाइड वर्ल्ड स्पोर्टस से कहा, "आश्चर्य की बात ये है कि हेजलवुड ने केवल आठ ओवर डाले। मैं वास्तव में नहीं जानता कि जॉश ने आखिरी सेशन में गेंदबाजी क्यों नहीं की और मुझे इसका कारण भी पता नहीं है। वो मैदान से भी बाहर चले गए थे। हालांकि मैच में कभी-कभी ऐसा हो जाता है।"
हालांकि, टेलर इस बात से प्रभावित थे कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद के जल्दी आउट होने के बाद विकेट नहीं आने के बावजूद कप्तान पैट कमिंस ने टीम को अच्छे से संभाला।
कप्तान जो रूट और डेविड मलान की शानदार नाबाद पारी की वजह से इंग्लैंड ने गाबा में पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन वापसी की, क्योंकि खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 220/2 तक पहुंच गया और अब ऑस्ट्रेलिया से महज 58 रनों से पीछे है।
मलान (नाबाद 80) और रूट (नाबाद 86) के बीच 159 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। आज के दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने 278 रनों की बढ़त लेने के बाद, इंग्लैंड ने मैच में वापसी करने में कामयाबी हासिल की।
COMMENTS