Advertisement
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी टेस्ट: डेविड मलान को आउट करने के लिए स्टीवन स्मिथ ने लिया हैरतअंगेज कैच
स्मिथ ने मिचेल स्टार्क के ओवर में डेविड मलान का कैच पकड़ा।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें एशेज टेस्ट में स्टीवन स्मिथ बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी फील्डिंग के जौहर भी दिखा रहे हैं। सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान स्मिथ ने मिचेल स्टार्क के ओवर में एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर अर्धशतक बना चुके डेविड मलान को वापस पवेलियन भेजा। 89वें ओवर की चौथी गेंद स्टार्क ने शॉर्ट लेंथ डाली, मलान ने बल्ला शरीर से थोड़ दूर ले जाकर गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद किनारे से लगकर दूसरी स्लिप की तरफ चली गई।
दूसरी स्लिप पर तैनात स्मिथ ने ने बाईं तरफ छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया। गौरतलब है कि मैच के पहले दिन स्मिथ ने ही मलान का कैच छोड़ा था लेकिन इस कैच के साथ उन्होंने उसकी भरपाई कर दी। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मलान को 62 के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। मलान के आउट होने के बाद मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड और मेसन क्रेन को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पारी 346 पर समेट दी।
Wow, what a catch from Aussie skipper Steve Smith! https://t.co/vhFwlbdpM8 #Ashes pic.twitter.com/c0hoAucGeD
— cricket.com.au (@CricketAus) January 4, 2018
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/the-ashes-2017-18-5th-test-day-1-joe-root-misses-out-century-england-233-for-5-675630"][/link-to-post]
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज कैमरून बैंक्रॉफ्ट शून्य पर स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि उनके साथी डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन वो भी 32वें ओवर में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का शिकार बने। फिलहाल उस्मान ख्वाजा अर्धशतक बनाकर कप्तान स्मिथ के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं।
COMMENTS