×

IND vs AUS: रहाणे के शानदार शतक से भारतीय टीम ने हासिल की 82 रनों की बढ़त

कप्तान अजिंक्य रहाणे की शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 277 रनों का स्कोर बनाया।

(Twitter)

कप्तान अजिंक्य रहाणे की शतकीय पारी की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 82 रनों की बढ़त हासिल की। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं और रहाणे 104 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में रहाणे ने जडेजा के साथ मिलकर छठें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है। बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया।

रहाणे 200 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगा चुके हैं। वहीं जडेजा ने अभी तक 104 गेंदें खेली हैं और एक चौका ही मारा है। दिन के खेल की शुरुआत शुबमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के साथ हुई। हालांकि पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दोनों सेट बल्लेबाजों को पहले सेशन में पवेलियन भेजा।

सिडनी में बिगड़े हालात; मेलबर्न में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट!

जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और मिशेल स्टार्क के ओवर में शानदार चौके लगाए। हालांकि वो बड़ी पारी नहीं खेल सके और स्टार्क के ओवर में ही आउट हो गए। जिसके बाद रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए जडेजा के साथ भारतीय पारी को संभाला।

भारत ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर कर दिया था। मेहमान टीम ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 36 रनों के साथ की थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशे स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए हैं। नाथन लॉयन को एक सफलता मिली है।

trending this week