Advertisement

सिडनी टेस्ट में 12 साल बाद एक पारी में रन आउट हुए तीन भारतीय बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

सिडनी टेस्ट में 12 साल बाद एक पारी में रन आउट हुए तीन भारतीय बल्लेबाज
Updated: January 9, 2021 11:01 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पिछले दस सालों में भी कभी नहीं हुआ। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के एक या दो नहीं बल्कि बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

2007-08 सीजन के बाद ये पहला मौका था, जब टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज एक ही टेस्ट पारी में रन आउट हुए। भारत के लिए टेस्ट इतिहास में इस तरह का ये सातवां मौका है।

भारत के लिए पिछली बार इस तरह का वाक्या 2008-09 सीजन मे हुआ था जब मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह रन आउट हुए थे।

ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों ने तीसरे दिन पहले ऑलराउंडर हनुमा विहारी (4) को रन आउट किया। सिंगल लेने की कोशिश में विहारी जॉश हेजलवुड के डाइरेक्ट थ्रो पर रन आउट किए गए। विहारी के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा था।

इसके बाद पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर रविचंद्रन अश्विन (10) को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया। अश्विन के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (0) भी रन आउट हुए, इसी के साथ भारत का नौवां विकेट गिरा। लाबुशेन ने डाइरेक्ट थ्रो पर बुमराह को रन आउट किया।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement