Advertisement

सिडनी टेस्ट: टी तक जीत से केवल 127 रन दूर है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन टी ब्रेक तक 5 विकेट पर 280 रन बना लिए हैं।

सिडनी टेस्ट: टी तक जीत से केवल 127 रन दूर है टीम इंडिया
Updated: January 11, 2021 10:22 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत की 148 रनों की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन टी तक 5 विकेट के नुकसान पर 280 रन बना लिए हैं। जीत के लिए टीम इंडिया को आखिरी सेशन में 127 रनों की जरूरत है। टी ब्रेक तक हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर टिके हैं।

दिन से दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने पंत और  पुजारा के विकेट खो दिए। चोट के बावजूद बल्लेबाजी करते हुए पंत ने 118 गेंजो पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 97 रनों की पारी खेली लेकिन शतक पूरा करने से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर पैट कमिंस के हाथों कैच आउट हुए।

पंत के आउट होने के बाद सीनियर बल्लेबाज पुजारा भी जॉश हेजलवुड की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हुए। पुजारा ने 205 गेंदो पर 12 चौकों की मदद से 77 रन बनाए।

दिन का खेल शुरू होने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे ही ओवर में ही कप्तान अजिंक्य रहाणे (04) का विकेट गंवा दिया, जब लियोन ने रहाणे को फारवर्ड शॉर्ट लेग पर मैथ्यू वेड के हाथों कैच करा दिया।  लेकिन पंत और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला। मैच के चौथे दिन दो विकेट पर 98 रन से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया को पंत-पुजारा ने 250 के आंकड़े के पार पहुंचाया। आस्ट्रेलिया के लिए दिन की शुरुआत काफी अच्छी रही।

पंत की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से भारतीय टीम की जीत की उम्मीद अब भी बनी हुई है। टीम को आखिरी सेशन में 127 रन बनाने हैं। हालांकि भारत के हाथों में केवल पांच विकेट है, वहीं चोटिल रवींद्र जडेजा जरूरत पड़ने पर ही बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भारत के निचले क्रम को आसानी से निशाना बना सकता है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement