Advertisement

IND vs AUS: पुजारा के खिलाफ DRS फेल होने पर अंपायर से भिड़े टिम पेन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान टिम पेन फील्ड अंपायर पॉल विल्सन से भिड़ गए।

IND vs AUS: पुजारा के खिलाफ DRS फेल होने पर अंपायर से भिड़े टिम पेन
Updated: January 9, 2021 9:24 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन डीआरएस कॉल के असफल होने के बाद ऑन फील्ड अंपायर पॉल विल्सन से भिड़ गए।

मामला दिन के दूसरे सेशन का है जब नाथन लियोन के ओवर में लेग साइड के फील्डर मैथ्यू वेड के चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ कैच आउट अपील करने का है। फील्ड अंपायर के वेड की अपील को नकारने के बाद कप्तान पेन ने रीव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने फील्डर अंपायर का फैसला बरकरार रखने का फैसला किया चूंकि उन्हें पहला फैसला बदलने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले। और पुजारा नॉट आउट रहे।

जिसके बाद कप्तान पेन काफी नाराज हुए और फील्ड अंपायर विल्सन से बहस करते नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के ये बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई, जिसके मुताबिक पेन कह रहे थे कि तीसरे अंपायर को ऑफसाइड हॉट स्पॉट चेक करना था ना कि लेग साइड का। जिसके जवाब में विल्सन ने कहा कि ये फैसला तीसरे अंपायर का था औप पेन उनसे कुछ नहीं कह सकते।

IND vs AUS: स्मिथ ने कहा- गाबा में ही चौथा टेस्ट मैच खेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया टीम

पेन के ये कमेंट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के अंतर्गत आते हैं। मैच के दौरान अपशब्दों का प्रयोग करना और अंपायर के फैसले का विरोध करना आईसीसी कोड के सेक्शन 2.3 और 2.8 का उल्लंघन है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement