Advertisement

गाबा टेस्ट: चौथे दिन जीत से 324 रन दूर भारत, रोहित-गिल क्रीज पर बरकरार

भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम को 294 रन पर ऑलआउट किया।

गाबा टेस्ट: चौथे दिन जीत से 324 रन दूर भारत, रोहित-गिल क्रीज पर बरकरार
Updated: January 18, 2021 1:28 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

लगातार बारिश के चलते गाबा टेस्ट के चौथे दिन 328 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया मात्र 1.5 ओवर ही खेल सकी। ऑस्ट्रेलिया को 294 पर समेट के बाद भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा (4) और शुबमन गिल दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर टिके हैं और टीम इंडिया जीत से 324 रन दूर है।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोते हुए 294 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी।

दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके मारे। डेविड वार्नर ने 75 गेंदों की अपनी पारी में छह चौकों की मदद से 48 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने 37, टिम पेन ने 27, पैट कमिंस ने नाबाद 28 रन बनाए।

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने चार और वॉशिंगट सुंदर ने एक सफलता हासिल की।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement