गाबा टेस्ट: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में समेटा

चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।

गाबा टेस्ट: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में समेटा
Updated: January 15, 2021 12:22 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे लंच गाबा टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन बराबरी पर खत्म हुआ। भारतीय गेंदबाजी अटैक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को 9 ओवर के अंदर आउट कर दिया। लेकिन स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने की 48 रनों की साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। पहला सेशन खत्म होने तक स्मिथ 30 और लाबुशाने 19 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने आए डेविड वार्नर एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज के ओवर में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। वहीं चोटिल विल पुकोवस्की की जगह खेले आए नए सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस शार्दुल ठाकुर के शिकार बने।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन ऑफ स्पिनर नाथन लियोन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। भारत के लिए टी. नटराजन और सुंदर डेब्यू कर रहे हैं।

सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी नहीं खेल रहे हैं।

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी।

लगा था कि सिडनी टेस्ट जीतकर कोई टीम लीड ले लेगी। पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में मेजबान टीम जीत की स्थिति में दिख रही थी लेकिन भारत ने कई खिलाड़ियों की चोट के बावजूद शानदार खेल दिखाते हुई मैच ड्रॉ करा लिया था।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement