Advertisement

ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस पहली बार ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट टीम में

ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस पहली बार ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट टीम में

ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच एक फरवरी से कैनबरा में खेला जाएगा।

Updated: January 27, 2019 12:01 AM IST | Edited By: Kamlesh Rai

श्रीलंका को पहले टेस्‍ट में पारी और 40 रन से हराने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्‍ट मैच के लिए ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस को टीम में शामिल किया है।

दूसरा टेस्‍ट मैच एक फरवरी से कैनबरा में खेला जाएगा। ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में श्रीलंकाई बल्‍लेबाज ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की तेजी को समझने में नाकाम रहे। पैट कमिसं ने दूसरी पारी में करियर का बेस्‍ट प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर 6 विकेट निकाले।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार 29 साल के स्‍टोइनिस का मौजूदा बिग बैश लीग में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। स्‍टोइनिस ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में बतौर ऑलराउंडर के रूप में जुड़ेंगे।

मैथ्‍यू रेनशॉ को टीम से रिलीज कर दिया गया है। रेनशॉ बीबीएल टीम ब्रिसबेन हीट से जुड़ेंगे। तेज गेंदबाज पीटर सिडल भी बीबीएल में मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले में एडिलेड स्‍ट्राइकर्स टीम के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।

स्‍टोइनिस ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अब तक 24 वनडे में 42.47 की औसत से कुल 807 रन बनाए हैं।

दूसरे टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है: टिम पेन (कप्‍तान), जो बर्न्‍स, पैट कमिंस, मार्कश हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लबुशान, नाथन लियोन, कुर्तिस पैटरसन, विल पुकोवस्‍की, मार्कस स्‍टोइनिस, झाय रिचर्डसन, मिशेल स्‍टार्क और पीटर सिडल।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement