ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच एक फरवरी से कैनबरा में खेला जाएगा।
श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 40 रन से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया है।
दूसरा टेस्ट मैच एक फरवरी से कैनबरा में खेला जाएगा। ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की तेजी को समझने में नाकाम रहे। पैट कमिसं ने दूसरी पारी में करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर 6 विकेट निकाले।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार 29 साल के स्टोइनिस का मौजूदा बिग बैश लीग में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। स्टोइनिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में बतौर ऑलराउंडर के रूप में जुड़ेंगे।
मैथ्यू रेनशॉ को टीम से रिलीज कर दिया गया है। रेनशॉ बीबीएल टीम ब्रिसबेन हीट से जुड़ेंगे। तेज गेंदबाज पीटर सिडल भी बीबीएल में मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।
स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 24 वनडे में 42.47 की औसत से कुल 807 रन बनाए हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, मार्कश हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशान, नाथन लियोन, कुर्तिस पैटरसन, विल पुकोवस्की, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क और पीटर सिडल।
COMMENTS