×

एसिला हेली की शतकीय पारी की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने 97 रनों से जीता आखिरी मैंच, सीरीज पर 3-0 से किया कब्‍जा

अच्‍छी शुरुआत के बावजूद मध्‍यक्रम की कमजोर बल्‍लेबाजी के कारण हारा भारत

Alyssa Healy © Getty Images

ऑस्‍ट्रेलिया की महिला टीम ने वडोदरा में खेले गए आखिरी वनडे मैच में भारत को 97 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा कर लिया है। भारतीय महिला टीम को अपने ही घर में क्‍लीन स्‍वीप का सामना करना पड़ा। ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने भारत को जीत के लिए 333 रन का लक्ष्‍य दिया। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 235 रन के स्‍कोर पर ही ढेर हो गई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/nidahas-trophy-2018-sri-lankan-fans-to-support-team-india-in-the-final-against-bangladesh-693676″][/link-to-post]

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत मैच में काफी अच्‍छी रही। 100 रन के स्‍कोर पर जब भारतीय टीम की एक भी विकेट नहीं गिरी तो लगा शायद आखिरी मैच भारत की झोली में आ जाएगा, लेकिन 101 रन के स्‍कोर पर भारत ने जेमिमा रॉड्रिक्स (42) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। 101 के स्‍कोर पर ही भारत ने स्‍मृति मंधाना (52) के रूप में अपना दूसरा विकेट भी खो दिया। इसके बाद भारत की लड़खड़ाती पारी नहीं संभल सकी। 333 रन को बनाने के दबाव में भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते गए। दिप्‍ती शर्मा (36) और सुषमा वर्मा (30) ने भारत की लड़खड़ती पारी को संभालने का प्रयास जरूर किया, लेकिन 45वें आवेर की चौथी गेंद पर 235 के स्‍कोर पर भारतीय टीम ढेर हो गई।

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। 19 रन के स्‍कोर पर ही निकोल बोल्टन (11) के रूप में ऑस्‍ट्रेलिया ने अपना पहले विकेट गंवा दिया था। सलामी बल्‍लेबाज एलिसा हेली ने कप्‍तान मेग लैनिंग (18) के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 64 रन के स्‍कोर पर ही दूसरी विकेट भी गिर गई। एलिसा हेली ने अपनी 133 रन की शतकीय पारी के दौरान तीसरे विकेट के लिए एलीसे पेरी(32) के साथ 79 और चौथे विकेट के लिए राचेल हेन्स (43)के साथ 96 रन जोड़े और फिर पूनम यादव की गेंद पर कैच आउट हो गई।

गेंदबाजी में हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए। सबसे मेहंगी गेंदबाज पूजा वस्‍त्राकर रही, जिन्‍होंने अपने पांच ओवरों में 8.80 की इकनॉमी से 44 रन लुटा दिए। इसी तरह मोना मेश्राम ने अपने दो ओवरों में ही 25 रन लुटा दिए। शिखा पांडे, दिप्‍ती शर्मा, एक्‍ता बिष्‍ट और पूनम यादव को एक-एक विकेट मिला।

trending this week