विशाखापत्तनम T20: ऑस्ट्रेलिया की भारत पर 3 विकेट से जीत
दोनों मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को आखिरी गेंद तक खिंचे कम स्कोर वाले पहले टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर दो मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (36 गेंदों पर 50 रन) के अर्धशतक से पहले नौ ओवरों में 76 रन जुटाए लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (37 गेंदों पर नाबाद 29) की मौजूदगी के बावजूद वह आखिरी के 11 ओवरों में केवल 50 रन ही बना सका।
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 7 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया।
मैक्सवेल ने खेली 56 रन की पारी
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ग्लेन मैक्सवेल (43 गेंद पर 56) और डार्सी शॉर्ट (37 गेंद पर 37) के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी से एक समय आसान जीत की तरफ से बढ़ रहा था लेकिन भारत ने शानदार वापसी की। जसप्रीत बुमराह (16 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया के सामने अंतिम छह गेंदों पर 14 रन बनाने का लक्ष्य था।
उमेश यादव आखिरी ओवर करने आए। उनके सामने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज झाय रिचर्डसन (नाबाद सात) और पैट कमिंस (नाबाद सात) थे। इन दोनों ने उमेश की गेंद पर एक एक चौका लगाया। कमिंस ने पांचवीं गेंद चार रन के लिए भेजी और अंतिम गेंद पर दो रन लेकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 127 रन पर पहुंचाया।
शिखर धवन को आराम दिए जाने के कारण अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले राहुल ने अपनी पारी में छह चौके और एक लगाया। उन्होंने कप्तान विराट कोहली (17 गेंदों पर 24 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। जब ये दोनों खेल रहे थे तब लग रहा था कि भारत मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहेगा लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने और धोनी की धीमी बल्लेबाजी से टीम अच्छा स्कोर नहीं बना पाई।
धोनी ने 11वें ओवर के शुरू में क्रीज पर कदम रखा और आखिर तक टिके रहे लेकिन उनके बल्ले से केवल एक छक्का निकला। धोनी ने यह छक्का भी 20वें ओवर में लगाया। उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए लेकिन इसके लिए 37 गेंदें खेली। धीमी बल्लेबाजी के लिए पहले भी आलोचकों के निशाने पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 78.37 रहा।
नाथन कूल्टर नाइल ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। जेसन बेहरनडोर्फ (16 रन देकर एक), कमिंस (19 रन देकर एक) और एडम जंपा (22 रन देकर एक) ने उनका अच्छा सहयोग दिया।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर भी एक समय दो विकेट पर पांच रन था। मार्कस स्टोइनिस (पांच गेंद पर एक रन) गफलत में रन आउट हो गए जबकि उनकी जगह लेने के लिए उतरे कप्तान एरोन फिंच को बुमराह ने पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
मैक्सवेल ने उमेश पर तीन चौके और युजवेंद्र चहल पर छक्का और चौका लगाकर अपने इरादे जता दिए। अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे मयंक मार्कंडेय भी उन पर प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने इस लेग स्पिनर पर लॉन्ग ऑन पर दर्शनीय छक्का जमाया।
मैक्सवेल ने 40 गेंदों पर छठा अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने चहल की टर्न लेती गेंद पर लांग आफ पर कैच थमा दिया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये। यहां से मैच का पासा एकदम से पलट गया।
शॉर्ट और एश्टन टर्नर के आउट होने से मैच अचानक रोमांचक बन गया। मार्कंडेय ने दबाव में अच्छी गेंदबाजी करके 18वें ओवर में केवल पांच रन दिए। ऑस्ट्रेलिया को दो ओवरों में 16 रन की दरकार थी। बुमराह ने 19वें ओवर में केवल दो रन दिए और पीटर हैंड्सकॉम्ब (15 गेंद पर 13) और नाथन कूल्टर नाइल (चार) को आउट कर भारतीय खेमे में उम्मीद जगा दी लेकिन उमेश आखिरी ओवर में 14 रन लुटा गए।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में ही रोहित शर्मा (आठ गेंदों पर पांच रन) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने बेहरानडोर्फ की गेंद पर स्कूप करने के प्रयास में शॉर्ट फाइन लेग पर आसान कैच दिया।
इंडिया ए की तरफ से दो अर्धशतकीय पारियां खेलकर फॉर्म में लौटे राहुल ने तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की लेंथ और धीमी गेंदों पर लगाए गए चौके और स्पिनर जंपा के सिर के ऊपर से लगाए गए छक्के से अपनी लय दिखाई।
कोहली अपने फ्लिक, ड्राइव और स्लैश का ज्यादा देर तक प्रदर्शन नहीं कर पाए। जंपा की गेंद पर फ्लिक करके वह लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे जबकि उनकी जगह लेने के लिए उतरे रिषभ पंत (पांच गेंद पर तीन रन) अपनी ही गलती से रन आउट हो गए।
राहुल ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था लेकिन इसके बाद गेंद बाउंड्री के बाहर जाने के लिए तरस गई। राहुल ने 35 गेंदों पर अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह इसके तुरंत बाद कूल्टर नाइल की गेंद हवा में खेलने के प्रयास में मिडॉफ पर आसान कैच दे बैठे। कूल्टर नाइल ने इसी ओवर में नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (तीन गेंदों पर एक रन) की गिल्लियां बिखेरकर भारत को बैकफुट पर भेजा।
क्रुणाल पांड्या (छह गेंद पर एक रन) और उमेश (चार गेंद पर दो रन) आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे।
COMMENTS