Advertisement

घुटने की सर्जरी के बाद टी20 विश्व कप में वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं कप्तान एरोन फिंच

आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में संयुक्त रूप से किया जाएगा।

घुटने की सर्जरी के बाद टी20 विश्व कप में वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं कप्तान एरोन फिंच
Updated: August 13, 2021 4:55 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवर फॉर्मेट टीम के कप्तान एरोन फिंच के घुटने की सफल सर्जरी के बाद आगामी टी 20 विश्व कप से पहले वापसी का लक्ष्य बनाया है।

34 साल के सलामी बल्लेबाज को पिछले महीने सेंट लूसिया में एक टी20 मैच के दौरान दाएं घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद नो और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम के खिलाफ वनडे मैचों और बांग्लादेश के दौरे से बाहर हो गए थे।

बारबाडोस से लौटने के बाद अनिवार्य 14 दिन का क्वारेंटीन करने के बाद फिंच ने गुरुवार को सर्जरी करवाई।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि कार्टिलेज का ऑपरेशन अच्छा रहा। बयान में कहा गया, "उनके ठीक होने में आठ-दस सप्ताह लगने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि उन्हें अक्टूबर के मध्य में विश्व कप के शुरुआती खेलों के लिए उपलब्ध होना चाहिए।"

कोविड महामारी की वजह से भारत से स्थानांतरित हुई टी20 विश्व कप का आयोजन यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा।

ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच एक हफ्ते बाद होना है, जहां फिंच फिट होने पर डेविड वार्नर के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरुआत करेंगे।

धुंधली दृष्टि की शिकायत के बाद वेस्टइंडीज दौरे से पहले आंखों की सर्जरी के बाद फिंच के घुटने की समस्या उबर आई। खराब फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलिया पहले वेस्टइंडीज और फिर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज हार गई।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement