Advertisement
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया की जीत पर कंगारू फैन ने मजेदार अंदाज में बोला 'पुष्पा राज' का धांसू डायलॉग
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के अलावा पिच को लेकर भी काफी चर्चा हुई क्योंकि मुकाबला सिर्फ 2 दिन और 1 सेशन में समाप्त हो गया।
नागपुर और दिल्ली में लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जोरदार वापसी की। तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली कंगारू टीम ने शानदार गेंदबाजी की और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में 163 रनों पर समेट दिया। इसके बाद मिले 76 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन पहले ही सेशन में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार जीत के गवाह कुछ कंगारू फैंस भी बने जिन्होंने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इस मैच का जमकर लुत्फ उठाया और अपनी टीम की जीत पर अनोखे अंदाज में जश्न भी मनाया। ऐसे ही एक ऑस्ट्रेलियन फैन के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलियन फैन साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के मशहूर डायलॉग 'झुकेगा नहीं साला' की नकल करते दिख रहा है। कंगारू फैन का ये अनोखा अंदाज देख आसपास बैठे भारतीय फैंस भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 3, 2023
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के अलावा पिच को लेकर भी काफी चर्चा हुई क्योंकि मुकाबला सिर्फ 2 दिन और 1 सेशन में समाप्त हो गया। इस मैच के खत्म होने के तुरंत बाद ICC ने इंदौर टेस्ट की पिच को खराब करार दिया जिससे वेन्यू को 3 डिमेरिट अंक भी मिले।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पहले 2 मैच भारत जीतने में कामयाब रहा जबकि तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के हक में गया। भारत को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट किसी भी हाल में जीतना होगा। ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट जीतकर पहले ही फाइनल का टिकट पक्का कर चुकी है। चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च से खेला जाएगा।
COMMENTS