हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में हाहाकार, स्टीवन स्मिथ को फैंस ने सुनाई खरी-खरी
वनडे सीरीज के पहले तीनों मैच हार गई ऑस्ट्रेलियाई टीम
टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। स्टीवन स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले तीनों मैच ही हार गई और इसके साथ ही उसका सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। ऑस्ट्रेलियाई के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उसके फैंस खासे नाराज हैं। ऑस्ट्रेलिया में कई फैंस टीम के हारने के बाद स्टीवन स्मिथ और दूसरे खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में कई फैंस कमेंट करते हुए मांग कर रहे हैं कि स्टीवन स्मिथ की सेना की सैलरी कुछ ज्यादा ही बढ़ा दी गई है। जिस हिसाब से उनकी टीम को वेतन मिल रहा है, उसके मुताबिक वो प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। कुछ फैंस ने तो यहां तक मांग कर दी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को यात्रा नहीं करने दी जाए, तभी उनका प्रदर्शन अच्छा हो पाएगा। ‘जल्द ही 6 गेंद में 6 छक्के लगाएंगे हार्दिक पांड्या’
पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही दौर में बाहर हो गई। बांग्लादेश दौरे पर भी उसने जैसे-तैसे सीरीज ड्रॉ कराई। अब भारत में भी वो वनडे सीरीज हार गई। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम विदेशी धरती पर पिछले 13 मैचों से जीत हासिल नहीं कर सकी है। उसके प्रशंसक इसलिए नाराज हैं क्योंकि कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कम सैलरी का हवाला देकर खेलने से ही इनकार कर दिया था और जब उनका वेतन बढ़ाया गया तो उनका प्रदर्शन ऊपर उठने के बजाए नीचे गिरता चला जा रहा है।
COMMENTS