Peter Siddle (Getty Image)
ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने बॉल टैंपरिंग में प्रतिबंध झेल रहे पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उनका कहना है बॉल टैंपरिंग की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद अब उनकी सजा कम की जानी चाहिए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में बॉल टैंपरिंग करने के दोषी पाए जाने के बाद तीनों खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिबंध लगाया था। स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक-एक साल जबकि बल्लेबाज कैमरून बेनक्राफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से तीनों ही खिलाड़ियों की सजा पर दोबारा विचार कर इसे कम करने की मांग की थी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल का कहना है, ”आप हमेशा ही उनको क्रिकेट खेलते देखना चाहते हैं लेकिन सजा की वजह से ऐसा नहीं है। मुझे लगता वो समझ गए हैं को यह सजा उनको क्यों मिला है तो अब इसे हटा देना चाहिए। जो सजा उनको मिली है उसे कम कर देना चाहिए।”
एसीए के प्रेसीडेंट ग्रेग डायर ने कहा था, “दक्षिण अफ्रीका में हुई घटना खिलड़ियों पर जरूरत से ज्यादा दबाव डालने जाने के कल्चर और सिस्टम की उपज थी। निष्पक्षता की ये मांग है कि स्वतंत्र रूप से साबित हो चुके इन सभी कारकों को ध्यान में रखा जाना चाहिए और सजा कम की जानी चाहिए। स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट को मिली सजा की कठोरता पर फिर विचार करना चाहिए।”