Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा- 400 विकेट की उपलब्धि हासिल करने पर गर्व है

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में 4-91 लेकर 403 विकेट पूरे किए।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा-  400 विकेट की उपलब्धि हासिल करने पर गर्व है
Updated: December 11, 2021 12:50 PM IST | Edited By: India.com Staff

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन Nathan Lyon) ने कहा कि शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में मिली एशेज (The Ashes 2021-22) जीत के दौरान 400 टेस्ट विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने की भावना को अभी वो पूरी तरह से महसूस नहीं कर पाए हैं।

34 साल के ऑफ स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन सेट बल्लेबाज डेविड मलान को 82 रन पर आउट कर इंग्लैंड टीम को 297 पर ऑलआउट तक ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मैच के बाद उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी तक इस पर पूरी तरह से विश्वास नहीं हुआ है। बेशक मुझे परिवार और दोस्तों की तरफ से शुभकामना के मैसेज आएंगे और तब शायद मुझे ये एहसास होगा। लेकिन मुझे इस पर बेहद गर्व है, ये काफी मुश्किल पिच थी लेकिन नतीजा काफी अच्छा रहा, ये निश्चित है।"

टेस्ट से पहले, लियोन ने कहा था कि वो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को अपना 400वां टेस्ट विकेट बनाना चाहते हैं। हालांकि उन्हें डेविड मलान के विकेट से संतोष करना पड़ा।

लियोन, अपने 101वें टेस्ट में और टीम में एक दशक के बाद, ये उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व क्रिकेट के 16वें खिलाड़ी के साथ पूर्व दिग्गजों शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्रा के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने।

श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन 800 के साथ सर्वकालिक टेस्ट विकेट लेने वालों में सबसे ऊपर हैं, इसके बाद वार्न 708 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के स्टार जिमी एंडरसन 632 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, वहीं उनके साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 524 विकेट के साथ सूची में छठे स्थान पर हैं। लियोन ने दूसरी पारी में 4-91 लेकर 403 विकेट पूरे किए।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जोर देकर कहा कि लियोन टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, "वो हमारा सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज है, ना केवल विकेट लेने के लिए, बल्कि आपने देखा कि उसने कल कितने ओवर फेंके, वो एक मुश्किल दिन में ढाई घंटे में 20 ओवर डाल गया।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement