VIDEO: दूल्हा बने अक्षर पटेल की बड़े धूमधाम से निकली बारात, मेहा पटेल से होने जा रही है शादी

VIDEO: दूल्हा बने अक्षर पटेल की बड़े धूमधाम से निकली बारात, मेहा पटेल से होने जा रही है शादी

अक्षर की शादी में शरीक होने के लिए भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ भी पहुंचे हैं।

Updated: January 26, 2023 10:41 PM IST | Edited By: Vanson Soral
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अक्षर पटेल की बारात के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में अक्षर दूल्हा बने नजर आ रहे हैं। अक्षर की होने वाली वाइफ का नाम मेहा पटेल हैं जो पेशे से डायटिशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट (Nutritionist) हैं। मेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

अक्षर की शादी में शरीक होने के लिए भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ भी पहुंचे हैं। कैफ ने अक्षर पटेल और उनकी होने वाली वाइफ के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। इस फोटो के कैप्शन में कैफ ने दोनों को बधाई दी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohammad Kaif (@mohammadkaif87)

अक्षर पटेल की बारात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षर दूल्हा बने हुए हैं और उनकी बारात धूम-धड़ाके से शादी वेन्यू की तरफ बढ़ती नजर आ रही है।

 

अक्षर इस सप्ताह शादी रचाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बनने वाले हैं। इससे पहले केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के साथ शादी रचाई थी। बता दें, अक्षर और केएल ने शादी के चलते ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज से आराम लेने का फैसला किया था।
Advertisement