×

भाई अंग्रेजी तो आती नहीं, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में क्या करोगे... ट्विटर पोस्ट के बाद ट्रोल हुए बाबर और रिजवान

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.

Babar azam Mohammad rizwan

Babar azam Mohammad rizwan

पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी क्रिकेट के मैदान पर भले ही शानदार प्रदर्शन करती है तो मगर उनके अंग्रेजी को लेकर अक्सर मजाक उड़ाया जाता है. पाकिस्तान के दोनों स्टार क्रिकेटर इस समय अमेरिका में है, जहां वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विशेष शिक्षा कार्यक्रम में शामिल होंगे. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इन दोनों क्रिकेटरों के पहुंचने की खबर के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं.

दरअसल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ट्विटर पर कुछ पेपर के साथ एक तस्वीर शेयर की, इस तस्वीर में मोहम्मद रिजवान भी नजर आ रहे हैं. बाबर आजम ने इस पोस्ट के साथ लिखा..ये क्या हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट के बहाने बाबर आजम के अंग्रेजी ज्ञान को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

बाबर आजम के इस पोस्ट को शेयर करते हुए फरीद खान ने लिखा…बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान यूएस में होने वाले परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इस पोस्ट पर मजेदार मीम्स और फनी कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

इस पोस्ट पर लोगों ने लिए मजे:

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले पहले प्रोफेशनल क्रिकेटर: 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल के कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम में शामिल होने वहां पहुंच चुके हैं. यह विशेष कार्यक्रम 31 मई से 3 जून तक आयोजित किया जाएगा. बाबर आजम और मोहम्मद हार्वर्ड विश्वविद्यालय शिक्षा कार्यक्रम में भाग लेने वाले पहले प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं.

trending this week