पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान के सामने 306 रन का लक्ष्य था। बाबर ने 107 गेंद पर 103 रन की पारी खेली। बाबर का यह लगातार तीसरा वनडे इंटरनैशनल शतक था। कुल मिलाकर यह उनके वनडे इंटरनैशनल करियर का 17वां शतक था। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में सेंचुरी लगाई थीं। यह उनके करियर का दूसरा मौका था जब उन्होंने लगातार तीन बार वनडे इंटरनैशनल सेंचुरी लगाई हो।
साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए भी बाबर ने लगातार तीन सेंचुरी लगाई थी। रिकॉर्ड की बात करें तो बाबर आजम वनडे इंटरनैशनल में बतौर कप्तान सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए। बाबर ने अपनी कप्तानी में सिर्फ 13 पारियों में 1000 रन ODI रन पूरे कर लिए। वहीं विराट कोहली ने 17 पारियों में यह मुकाम हासिल की थी।
मैच की बात करें तो बाबर आजम के शतक और खुशदिल शाह के कैमियो की मदद से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल में पांच विकेट से हरा दिया। बुधवार को मुलतान में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 306 रनों का लक्ष्य था लेकिन बाबर ने अपनी बीती पांच पारियों में चौथा शतक लगाया वहीं खुशदिल शाह ने 23 गेंद पर 41 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। अपनी पारी में खुशदिल ने चार छक्के लगाए। इसके साथ ही शाई होप का 12वां वनडे इंटरनैशनल शतक भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाया। शेमराह ब्रुक्स ने भी 83 गेंद पर 70 रन की पारी खेली।