Advertisement

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लगातार दूसरी बार जीता ICC बेस्ट वनडे प्लेयर अवॉर्ड

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लगातार दूसरी बार जीता ICC बेस्ट वनडे प्लेयर अवॉर्ड

बाबर आजम लगातार दूसरी बार बेस्ट वनडे प्लेयर का अवॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे। 

Updated: January 26, 2023 3:49 PM IST | Edited By: Vanson Soral
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को साल 2022 के बेस्ट वनडे प्लेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। ICC ने 26 जनवरी को बेस्ट वनडे प्लेयर के विजेता का ऐलान किया। बाबर लगातार दूसरी बार बेस्ट वनडे प्लेयर का अवॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे।  साल 2021 का ICC के बेस्ट वनडे प्लेयर का अवॉर्ड भी बाबर के खाते में गया था। पाकिस्तान के कप्तान को ये अवॉर्ड साल 2022 में वनडे क्रिकेट में कमाल के प्रदर्शन के लिए मिला है। उन्होंने पिछले साल 9 मैचों में 84.87 की औसत से 679 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले।

बाबर के तीनों शतक लगातार 3 मैचों में आए थे। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे मैचों में शतक जड़ने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सैकड़ा लगाया था। बाबर आजम का बेस्ट स्कोर 114 रनों का रहा जो उन्होंने लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया। इस शतक की बदौलत पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 349 रनों का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही थी।

 

बाबर आजम इकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी है जिन्होंने लगातार 2 बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। बाबर से पहले सूर्यकुमार को साल 2021 का ICC ने बेस्ट T20I प्लेयर घोषित किया।

बाबर जुलाई 2021 से पुरुषों की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। एक कप्तान के रूप में, आजम के लिए पाकिस्तान ओडीआई टीम के कप्तान के रूप में एक यादगार वर्ष था, जिसने तीन में से तीन सीरीज जीतीं। पाकिस्तान ODI प्रारूप में लगभग अजेय था, नौ में से सिर्फ एक मैच (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) हारा।

इस साल वनडे मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास लाहौर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 रन था। ऑस्ट्रेलिया द्वारा 349 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किया गया। बल्लेबाजी करने के लिए जब उनकी टीम को 187 गेंदों में 231 रनों की जरूरत थी, तब बाबर ने असाधारण प्रदर्शन के साथ अपनी टीम को मैच जिता दिया।

आजम ने सिर्फ 73 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो ODI क्रिकेट में उनका अब तक का सबसे तेज शतक है। आजम को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। ICC ने यह भी कहा कि रिचर्ड इलिंगवर्थ ने 2022 में अंपायर आफ द ईयर का पुरस्कार जीता।

 
Advertisement
Advertisement