पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का कहना है कि एशिया कप में विराट कोहली की अनुपस्थिति से उनकी टीम को फायदा होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 19 सितंबर को आमने-सामने होंगी।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार को हांगकांग के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम भी अपना पहला मुकाबला हांगकांग के खिलाफ मंगलवार को खेलेगी।
वेबसाइट पाक पैशन डॉट नेट के मुताबिक आजम ने कहा कि उनकी टीम हांगकांग को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करेगी।
बकौल आजम, ‘ एशिया कप में कोई भी मुकाबला आसान नहीं होगा और हम हांगकांग को हल्के में नहीं ले सकते। भारत के खिलाफ मैच काफी रोमांचक होगा।’ 23 साल के बाबर आजम ने कहा कि कोहली के ना होने के बावजूद भारत एक अच्छी टीम है। उनके पास कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी हैं।’
‘मैच विनर खिलाड़ी हैं विराट कोहली’
युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा, ‘ विराट कोहली एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। वो इस समय अच्छे फॉर्म में हैं। उनकी अनुपस्थिति हमारे लिए फायदेमंद होगी। हम इसका भरपूर फायदा उठाएंगे। भारत एक अच्छी टीम है। उसके पास रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। हमें किसी भारतीय खिलाड़ी से डर नहीं है। हमारा पूरा ध्यान इस समय पहले हांगकांग के खिलाफ होने वाले मैच पर है।’