Pakistan Cricketपाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन शानदार शतकीय पारी जड़ते हुए इतिहास रच दिया। बाबर आजम के टेस्ट करियर का ये 7वां शतक है। वहीं, बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में उनके बल्ले से निकला ये 9वां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 9 शतक लगाने के इंजमाम उल-हक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इंजमाम ने 131 पारियों में ये कारनामा किया था जबकि बाबर ने 70 पारियों में ही 9वां शतक जड़ दिया।
तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए बतौर कप्तान सर्वाधिक शतक
9 – बाबर आजम (70 पारी)
9 – इंजमाम-उल-हक (131 पारी)
8 – मिस्बाह-उल-हक (189 पारी)
6 – इमरान खान (186 पारी)
5 – अजहर अली (46 पारी)
5 – जावेद मियांदाद (110 पारी)
बाबर आजम की फॉर्म पिछले सालों से कमाल की चल रही है और यही वजह है कि 2020 के बाद से शतक लगाने के मामलें में दूसरे स्थान पर हैं। बाबर आजम 2020 के बाद से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 10 शतक जड़ चुके हैं। इस मामलें 11 शतक के साथ रूट पहले नंबर पर हैं।
2020 से क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- 11 – जो रूट
- 10 – बाबर आजम
- 8 – जॉनी बेयरस्टो
- 7 – लिटन दास
- 6 – पॉल स्टर्लिंग
श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में बाबर आजम ने 224 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली। बाबर के इस शतक के दम पर पाकिस्तान पहली पारी में 218 रनों पर ढेर हो गई। बाबर के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। इस तरह बाबर ने पाकिस्तान के 218 रनों में 119 बनाते हुए 54.58 का योगदान दिया। टेस्ट की एक पारी में पाकिस्तान के किसी कप्तान का यह अब तक का सबसे बड़ा योगदान है। इससे पहले 1987 में लॉर्ड्स में पाकिस्तान के कप्तान हनीफ मोहम्मद (187*/354) ने इंग्लैंड के खिलाफ 52.82 का योगदान दिया था।
एक टेस्ट पारी में पाकिस्तान के कप्तान द्वारा सर्वोच्च योगदान (ऑल आउट):
- 54.58% बाबर आजम (119/218) बनाम SA गाले, 2022
- 52.82% हनीफ मोहम्मद (187*/354) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1967
- 52.78% आमिर सोहेल (133/252) बनाम ऑस्ट्रेलिया, कराची 1998
- 51.65% अजहर अली (141*/273) बनाम इंग्लैंड, साउथेम्प्टन 2020