विराट कोहली, हाशिम आमला को पीछे छोड़ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड
बाबर आजम और इमाम उल हक की शतकीय साझेदारी की मदद से दूसरे वनडे में 6 विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेलकर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ना केवल पाकिस्तान टीम को रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने में मदद की बल्कि अपने वनडे करियर में एक शानदार कीर्तिमान हासिल किया.
बाबर दिग्गज क्रिकेटरों हाशिम आमला (Hashim Amla) और विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेटर में सबसे तेज 15 शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पाक कप्तान ने मात्र 83 पारियों में 15 वनडे शतक पूरे किए. जबकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 86 पारियों में ये आंकड़ा हासिल किया था.
15 वनडे शतक तक पहुंचने वाले शीर्ष 5 सबसे तेज खिलाड़ी:
बाबर आजम (पाकिस्तान) - 83 पारियां
हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) - 86 पारियां
विराट कोहली (भारत) - 106 पारियां
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 108 पारियां
शिखर धवन (भारत) - 108 पारियां
आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 83 गेंदो पर 114 रन की पारी खेलकर 349 रन के लक्ष्य को 49 ओवर में हासिल कर वनडे क्रिकेट इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
इस दौरान बाबर ने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के साथ 111 रनों की साझेदारी बनाई. इमाम ने भी 97 गेंदो पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 106 रनों की शानदार पारी खेली.
दूसरे वनडे में 6 विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
COMMENTS