साउथ अफ्रीका के उभरते हुए क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस ने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे डेवाल्ड ने कहा कि वह जिम के फर्श पर लेटे हुए थे और तभी सचिन अचानक सामने आ गए। उस पल को याद करते हुए उस युवा ने कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करना है।
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रेविस को पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। युवा खिलाड़ी का मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। ब्रेविस क्रिकेट जगत में ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर हैं। ब्रेविस पहली बार सुर्खियों में तब आये थे जब उन्होंने ICC U19 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर सबसे ज्यादा 506 रन बनाए थे।
ब्रेविस ने यूट्यूब चैनल क्रिकेट फैनेटिक्स से बात करते हुए कहा, “मैं जिम के फर्श पर लेटा हुआ था और अचानक दरवाजे पर सचिन सर आ गए। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है और पहली बार मैंने उनसे हाथ मिलाया, ये दीवानापन था। मैंने उन्हें आदर्श माना है और उन्होंने मुझे जो छोटे-छोटे तकनीकी जानकारी दी, वो खास थे। सचिन और कोच महेला जैसे दिग्गजों से सीखना बहुत अच्छा था।”
ब्रेविस को IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से 7 मैच खेलने का मौका मिला और 161 रन बनाए जिसमें उनका औसत 23 और 142.48 का स्ट्राइक रेट रहा। उनके बल्ले से सबसे बड़ी पारी 49 रन की निकली। मुंबई के लिए IPL का 15वां सीजन बेहद ही खराब रहा और टीम पाइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर रही।