विराट कोहली का अगला शतक कब लगेगा- क्रिकेट की दुनिया में यह सवाल काफी अहम है। आप कह सकते हैं कि लोगों के जेहन में यह सवाल काफी समय से है। साल 2019 में कोहली ने अपना पिछला शतक लगाया था। उसके बाद ढाई साल से अधिक का वक्त बीच चुका है कि कोहली ने कोई सेंचुरी नहीं लगाई है। कोहली ने हालांकि तीनों फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी है लेकिन रनों का सूखा खत्म नहीं हुआ।
इंग्लैंड पहुंचने के बाद कोहली ने लीस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में हाफ सेंचुरी लगाई। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कोहली के ‘बुरे दिन’ खत्म हो गए हैं।
सहवाग ने सोनी के शो में कहा, ‘क्या आपको याद है विराट कोहली ने आखिरी बार कब शतक लगाया था? यहां तक कि मुझे भी याद नहीं है। वह बेशक चाहेगा कि एजबेस्टन टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेली। जो सीरीज का निर्णायक टेस्ट मैच भी है।’
सहवाग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बुरे दिन अब खत्म हो गए। अब लगता है बेहतर दिन आएंगे और आने शुरू हो गए हैं। उसने दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी लगाई है (कोहली ने दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी लगाई और पहली पारी में उन्होंने 33 रन बनाए थे।’
कोहली ने अपनी पिछली सेंचुरी बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में लगाई थी। यह टेस्ट कोलकाता में नवंबर में लगाई थी। उसके बाद से ही वह शतक नहीं लगा पाए हैं।