आईसीसी विश्व कप 2019 का 12वां मैच आज इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेला जाएगा।
Live Cricket Score | Live Score | England vs Bangladesh Live Score | BAN 280/10 in 48.5 overs vs ENG
पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में करीबी अंतर से हारने के बाद इंग्लैंड टीम बांग्लादेश को कमजोर समझने की गलती नहीं करेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में बड़ी जीत हासिल कर बांग्लादेश ने अपनी काबिलियत को साबित किया है।
मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि वो अपनी ताकत पर बने रहेंगे। उन्होंने माना कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच मुश्किल होगा क्योंकि विपक्षी टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं जिनके पास अच्छा खास अनुभव है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत: पोंटिंग
वहीं बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी फैंस से एक रोमांचक मुकाबले का वादा किया। पिछले विश्वव कप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया था लेकिन मुर्तजा का मानना है कि पुराने रिकॉर्ड से इस मैच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, ये नई शुरुआत होगी।
मैच- इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, 12वां विश्व कप मैच
कहां खेला जाएगा मैच- सोफिया गार्डन, कार्डिफ
मैच का समय- भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे
लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी
लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार ऐप
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, लियाम प्लंकेट, टॉम कर्रन, जेम्स विंस, लियाम डॉसन
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह रियाद, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, लिटन दास, रुबेल हुसैन, अबू जैद