बांग्लादेश ने यूएई को खेले गये पहले टी-20 मैच में रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया. बांग्लादेश की टीम ने यूएई के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा था, यूएई की टीम 151 रन बनाकर ढेर हो गई. मैच के आखिरी ओवर में यूएई को जीत के लिए 11 रन बनाने थे, उसके दो विकेट शेष थे, मगर आखिरी ओवर में यूएई ने अपने दोनों विकेट गंवा दिए और बांग्लादेश ने यह मुकाबला जीत लिया. बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा. आफिफ हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. बांग्लादेश की टीम ने 11वें ओवर में 77 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद आफिफ हुसैन और नुरूल हसन ने नाबाद 81 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया. आफिफ हुसैन ने 55 गेंद में नाबाद 77 रन (सात चौका, तीन छक्का) और नुरूल हसन ने 25 गेंद में नाबाद 35 रन (दो चौका, दो छक्का) की पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम ने मुहम्मह वसीम (15 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर इसके बाद आर्यन लकड़ा और चिराग सुरी ने 39 रन की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के टूटते ही एक छोर से यूएई का विकेट लगातार अंतराल पर गिरता रहा. 124 रन का स्कोर पहुंचते पहुंचते यूएई ने आठ विकेट गंवा दिए और मैच बांग्लादेश की तरफ झुक गया था, मगर इसके बाद आयान अफजल खान और जुनैद सिद्दीकी ने 37 रन की साझेदारी कर मैच में रोमांच लाया. आखिरी ओवर में यूएई को 11 रन बनाने थे और टीम के दो विकेट बचे थे, मगर आखिरी ओवर में शोरीफुल इस्लाम ने ओवर की तीसरी गेंद पर अफजल खान (25 रन) और चौथी गेंद पर जुनैद सिद्दीकी (11 रन) को आउट कर बांग्लादेश को जीत दिला दी.