×

बांग्‍लादेशी ओपनर तमीम इकबाल बोले- वेस्‍टइंडीज में रन बनाना आसान नहीं

बांग्‍लादेशी ओपनर ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में 103 रन की पारी खेली।

Tamim Iqbal © Getty Images (File Photo)

बांग्‍लादेश के विस्‍फोटक ओपनर तमीम इकबाल  के लिए वेस्‍टइंडीज में संपन्‍न 3 मैचों की वनडे सीरीज यादगार रही। इस सीरीज में तमीम के बल्‍ले से खूब रन निकले जिसकी बदौलत उन्‍हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। तमीम वेस्‍टइंडीज में अपनी सफलता का राज धैर्य को बताते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/dinesh-karthik-excited-to-play-test-cricket-after-a-long-time-but-nervous-too-730188″][/link-to-post]

शनिवार को सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला गया। इस मैच में बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए तमीम के 103 और महमूदुल्‍लाह के नाबाद 67 रन की बदौलत 6 विकेट पर 301 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 6 विकेट पर 283 रन ही बना सकी और मैच 18 रन से हार गई।

इस जीत के साथ ही बांग्‍लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा कर लिया। तमीम ने 124 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्‍के लगाए। इस शानदार पारी के लिए तमीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जीत के बाद तमीम इकबाल ने कहा, ‘ व्‍यक्तिगत तौर पर मेरे लिए टेस्‍ट सीरीज अच्‍छी नहीं रही। लेकिल हमने धैर्य रखा। इसके बाद हमने वनडे सीरीज के लिए खूब प्रैक्टिस की। इस फॉर्मेट के साथ हम सहज महसूस करते हैं। टीम ने मुझसे विकेट पर टिकने के लिए कहा था। ये हमारी योजना थी। वेस्‍टइंडीज में बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं है। आपको क्रीज पर अधिक समय बिताने पड़ते हैं। धैर्य सबसे अहम है।’

गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच बांग्‍लादेश ने जीता था जबकि दूसरे वनडे पर वेस्‍टइंडीज ने कब्‍जा किया था। तमीम ने तीन मैचों में कुल 287 रन बनाए।

trending this week