BAN vs ENG: बांग्लादेश ने पहले ही T20I में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 6 विकेट से पटका
बांग्लादेश के सामने 157 रन का लक्ष्य था और उसने 18 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की.
चटगांव. नजमुल हुसैन शंटो के अर्धशतक और कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल से बांग्लादेश ने गुरुवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 12 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से पराजित किया. बांग्लादेश के सामने 157 रन का लक्ष्य था और उसने 18 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की.
नजमुल हसन ने 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल हैं. शाकिब ने आठ चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए. उनके अलावा ताहिद हृदय ने 24 और रोनी तालुकदार ने 21 रन का योगदान दिया.
Modhumoti Bank Limited T20i Series: Bangladesh vs England: 1st T20i
Bangladesh won by 6 wickets Full Match Details: https://t.co/QuKBNLkVtK#BCB | #Cricket | #BANvENG pic.twitter.com/e3T8v4Mz6Q — Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 9, 2023
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद इंग्लैंड ने छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. उसके केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे. कप्तान जोस बटलर ने 42 गेंदों पर 67 रन बनाए जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं. सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 38 और बेन डकेट ने 20 रन का योगदान दिया.
बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 26 रन देकर दो जबकि शाकिब ने 26 रन देकर एक विकेट लिया. दूसरा मैच रविवार को मीरपुर में खेला जाएगा.
COMMENTS