कोलकाता में गेंद सिर पर लगने से पहले लिटन दास (Liton Das) और फिर नईम हसन (Nayeem Hasan) के चोटिल होने के बाद बांग्लादेश एक टेस्ट मैच में दो कनकशन सबस्टीट्यूट उतारने वाली पहली टीम बन गए हैं। भारत के खिलाफ खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट मैच में दास की जगह मेहदी हसन (Mehidy Hasan) और नईम की जगह तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) को उतारा गया है।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर घायल हुए बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्कैन के बाद साफ हुआ कि दास को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है, हालांकि उन्हें हल्का सिरदर्द है। ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ नियम के आधार पर दास की जगह ऑफ स्पिनर मेहदी को गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मेहदी हालांकि महज आठ रन जोड़कर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का का शिकार बने।
बांग्लादेश को लग सकता है बड़ा झटका, लिटन दास को CT SCAN के लिए अस्पताल ले जाया गया
लेकिन इसके बाद नईम के सिर पर भी शमी की गेंद लग गई जिनके उपचार के लिए भारतीय टीम फिजियो नितिन पटेल को जाना पड़ा। बांग्लादेश टीम को हसन का भी सीटी स्कैन करवाना पड़ा लेकिन अच्छी बात ये है कि हसन को भी किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है और वो स्वस्थय हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश को कई मुश्किलों का सामना पड़ गया। भारत के खिलाफ मात्र 106 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए।