बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच स्टीव रोड्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट केवल तीन दिन में खत्म होने के बाद चटगांव की पिच का बचाव किया है। रोड्स का कहना है कि विदेशी टीमों को दक्षिण एशिया में स्पिन ट्रैक मिलने के लिए तैयार रहना चाहिए। विंडीज को बांग्लादेश के पहले टेस्ट में 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
बांग्लादेशी कोच स्टीव रोड्स ने कहा, “मुझे लगता है कि दुनिया भर में क्रिकेट खेलने की यही खूबसूरती है। इस शानदार खेल को खेलने के कई अलग तरीके हैं और बांग्लादेश आना और यहां कि स्पिन विकेट पर खेलना क्रिकेट को दिलचस्प बनाता है।”
रोड्स ने आगे कहा, “फिलहाल कोलंबो में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहाा है, वो एक टर्निंग विकेट है और मुझे लगता है कि जो टीम उपमहाद्वीप में आती है वो इस तरह के विकेट के लिए तैयार होकर आती है। ये अलग तरह का क्रिकेट हैं।”
चटगांव टेस्ट मैच में तीन दिन में कुल 40 विकेट गिरे जिसमें से 34 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए थे जो कि एक रिकॉर्ड है। रोड्स का मानना है कि बांग्लादेश या उपमहाद्वीप की किसी भी टीम का दौरा करने से पहले विदेशी टीमों को घातक स्पिन गेंदबाजी के लिए तैयार होकर ही आना चाहिए और उपमहाद्वीप की टीमों को भी यही करना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं आपको एंटीगुआ टेस्ट में वापस ले जाना चाहता हूं, जहां हम एकदम अलग स्थितियों में खेले थे- हरी घास, उछाल भरी पिच और स्विंग होगी गेंद।”