वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान
बांग्लादेश को वेस्टंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से तीन वनडे खेलने हैं।
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज दौरे के दौरान तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में बड़े फेरबदल किए गए हैं। आईपीएल के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की टीम में वापसी हुई है। वो देहरादून में खेली गई अफगानिस्तान- बांग्लादेश टी-20 सीरीज के दौरान बाहर रहे थे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद बांग्लादेश को वेस्टंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से तीन वनडे खेलने हैं।
चयनकरताओं ने बेकअप विकेटकीपर लिटन दास को भी वनडे के 16 सदस्यीय दल में जगह दी है। बाएं हाथ के बल्लेबाज इमरुल कायेस को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। चयरकरताओं ने वनडे टीम से नासीर हुसैन, अबुल हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद मिथुन और सुनजमुल इस्लाम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनके स्थान पर टीम में मोसाद्देक हुसैन, नजमुल हुसैन, नज़मुल इस्लाम, अबू हैदर और अबू जैद को जगह दी गई है। सब्बीर रहमान को भी 16 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है।
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज 0-3 से हारने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने नजमुल हसन ने टीम को जमकर फटकार लगाई थी। उनका कहना था कि कोच की गैर मौजूदगी में टीम पूरी तरह से निरंकुश हो गई है। ड्रेसिंग रूम में किसी प्रकार का डिसिप्लिन नहीं बचा है। माना जा राह है कि क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष की फटकार के बाद चयनकरताओं ने वनडे टीम में बड़े बदलवा किए हैं।
Bangladesh squad for the ODI series against West Indies 2018. pic.twitter.com/5uU4PLBN3w
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 3, 2018
16 सदस्यीय दल: मशरफे मुर्तजा( कप्तान), शाकिब अल हसन (उपकप्तान ), तमीम इकबाल, अनामुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, सब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन, नज़मुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान
- West Indies
- Mashrafe Mortaza
- Shakib Al Hasan
- Tamim Iqbal
- Mushfiqur Rahim
- Bangladesh vs West Indies
- Mahmudullah
- Rubel Hossain
- Nazmul Hossain
- Bangladesh Cricket Board
- Abu Jayed
- Anamul Haque
- Sabbir Rahman
- Mustafizur Rahman
- Mosaddek Hossain
- Liton Das
- मुस्तफिजुर रहमान
- तमीम इकबाल
- महमुदुल्लाह
- Mehidy Hasan
- बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज
- Nazmul Islam
- Abu Hider
- लिटन दास
COMMENTS