बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सुनील जोशी का अनुबंध आईसीसी 2019 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया है।
जोशी इस समय बांग्लादेश की नेशनल क्रिकेट टीम के साथ बतौर स्पिन सलाहकार जुड़े हुए हैं।
वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक जोशी ने कहा, ‘ मेरे लिए ये शानदार मौका है। मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है।’ जोशी ने भारत की ओर से 1996 से 2001 तक 69 वनडे मैच खेले हैं।
बांग्लादेश ने अपन मेजबानी में शनिवार को वेस्टइंडीज को दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 64 रन से हरा दिया था। इसके एक दिन बाद जोशी का बीसीबी ने अनुबंध बढ़ाया है।
जोशी ने कहा, ‘ टीम में कई चीजें सकारात्मक है। बांग्लादेश ने साल की शुरुआत में विंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में हराया है। साथ ही बांग्लादेश की टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी और बहुत कम अंतर से भारत के खिलाफ खिताब जीतने से चूक गई थी। 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से खिलाडि़यों ने खुद पर विश्वास करना शुरू कर दिया है। खिलाड़ी आत्मविश्वासी हो गए हैं। उन्हें विश्वास है कि वो उन्हें व्हाइट बॉल और रेड बॉल की क्रिकेट में हरा सकते हैं।’
ये भारतीय पूर्व स्पिनर 1999 वर्ल्ड कप में खेलने से चूक गया था क्योंकि उनकी जगह ऑफ स्पिनर निखिल चोपड़ा को मौका दिया गया था। जोशी बांग्लादेश टीम के साथ अगस्त, 2017 से जुड़े हुए हैं।
बांग्लादेश टीम के हेड कोच विंडीज के दिग्गज कर्टनी वाल्श हैं। विश्व कप का आयोजन अगले साल इंग्लैंड एंड वेल्स में होगा।