×

BPL-6 को जनवरी तक किया गया स्‍थगित, ये है कारण

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड और सभी फ्रेंचाइजी के बीच मीरपुर में हुई बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है।

Shakib Al Hasan (File Photo) © AFP

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (BPL ) टी-20 टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन को अगले साल जनवरी तक स्‍थगित कर दिया है। पहले टूर्नामेंट को अक्‍टूबर में आयोजित किया जाना था, लेकिन अब पांच जनवरी से बीपीएल का मौजूदा सीजन शुरू होगा। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड और सभी फ्रेंचाइजी के बीच मीरपुर में हुई बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-u-19-vs-sri-lanka-u-19-sri-lanka-bowled-out-for-143-in-first-odi-730510″][/link-to-post]

आम चुनाव के चलते लिया गया निर्णय

दिसंबर में बांग्‍लादेश में जनरल इलेक्‍शन होने है। टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा को देखते हुए इसे जनवरी तक टालने का निर्णय लिया गया है। बीपीएल की टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन जलाल यूनुस ने बताया, “बीपीएल का मौजूदा सीजन पांच मार्च से आठ फरवरी के बीच खेला जाएगा। हमारी जानकारी के मुताबिक आम चुनाव दिसंबर के आखिरी सप्‍ताह में होने जा रहे हैं। जिसे देखते हुए अब बीपीएल की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है।”

समय से पहले होगा वेस्‍टइंडीज, जिम्‍बाब्‍वे का बांग्‍लादेश

उन्‍होंने बताया, “हम इस सीजन के लिए प्‍लेयर्स ड्राफ्ट को अक्‍टूबर तक बना लेंगे। अभी मैच की तारीखों का शिड्यूल नहीं बनाया गया है।” बता दें कि हाल ही में बीसीबी ने वेस्‍टइंडीज और जिम्‍बाब्‍वे के दौरे के शिड्यूल को भी समय से पहले कराने का निर्णय लिया है। अब अक्‍टूबर में जिम्‍बाब्‍वे की टीम बांग्‍लादेश आएगी। इसके बाद नवंबर में वेस्‍टइंडीज की टीम बांग्‍लादेश का दौरा करेगी।

trending this week