×

बांग्‍लादेश के अनुभवी ओपनर तमीम इकबाल की शतकीय वापसी

इस साल सितंबर में खेले गए एशिया कप के दौरान विस्‍फोटक ओपनर तमीम इकबाल को कलाई में चोट लगी थी।

Tamim Iqbal © AFP

ओपनर तमीम इकबाल (107) और सौम्‍य सरकार (नाबाद 103) की शतकीय पारी के बूते बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड इलेवन ने वेस्‍टइंडीज को एकमात्र प्रैक्टिस मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 51 रन से पराजित कर दिया।

वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। रोमैन पॉवेल की कप्‍तानी में खेल रही वेस्‍टइंडीज ने ओपनर शाई होप के 81 और रोस्‍टन चेज के नाबाद 65 रन की बदौलत 8 विकेट पर 331 रन बनाए थे।

पढें: दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिन गेंदबाजों में शुमार होना चाहते हैं पाक के यासिर शाह

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड इलेवन की ओर से तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन, मेहदी हसन, और नजमुल इस्‍लाम ने दो-दो विकेट लिए।

मेजबान बांग्‍लादेश को 41 ओवर में 264 रन का लक्ष्‍य मिला था

बारिश के मैच में व्‍यवधान डालने के कारण बांग्‍लादेश के सामने 41 ओवर में 264 रन का लक्ष्‍य था। बांग्‍लादेश ने 41 ओवर में 6 विकेट पर 314 रन बनाए। उसकी ओर से तमीम और इमरुल कायेस ने अच्‍छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े।

तमीम ने 73 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्‍के लगाए। सौम्‍य सरकार ने अपनी शतकीय पारी में 83 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्‍के जड़े। बांग्‍लादेश की ओर से कायेस ने 25 गेंदों पर 27 जबकि अरिफुल हक ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाए।

कप्‍तान मशरफे मुर्तजा 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।

पढें:  एडिलेड टेस्ट में हनुमा विहारी और रोहित शर्मा में से किसे मिलेगी जगह ?

वेस्‍टइंडीज की ओर से चेज और देवेंद्र बीशू ने दो-दो विकेट लिए।

एशिया कप के बाद पहली बार खेल रहे थे तमीम

तमीम इकबाल इस वर्ष सितंबर में खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्‍हें कलाई में चोट लगी थी। चोट के बाद पहली बार तमीम प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट खेल रहे थे। उन्‍होंने 146.57 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए।

संक्षिप्‍त स्‍कोर

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड इलेवन : 41 ओवर में 6 विकेट पर 314 रन (तमीम 107, सौम्‍य सरकार नाबाद 103, चेज 2/57)।

वेस्‍टइंडीज : 8 ओवर में 331 रन (शाई होप 81, चेज नाबाद 65, रुबेल हुसैन 2/55)।

दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे रविवार को ढाका में खेला जाएगा।

trending this week