×

बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज विवाह के बंधन में बंधे

क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद में जब 15 मार्च को गोलीबारी शुरू हुई थी तब बांग्लादेश के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ मस्जिद से 50 गज की दूरी पर ही थे।

Mehidy-Hasan-Miraz @ Facebook/Mehidy Hasan Miraz

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में आतंकी हमले में अपने साथियों के साथ बाल-बाल बचे बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने शुक्रवार को निकाह कर जिंदगी की दूसरी पारी शुरू की।

पढ़ें: ‘सीरीज का इस तरह खत्म होना शर्मनाक’ 

मिराज के पिता जलाल हुसैन ने कहा कि 21 साल के इस खिलाड़ी ने लंबे समय से मंगेतर राबिया अख्तर प्रीति से उनके घर पर विवाह किया जहां दोनों के परिवार उपस्थित थे। दोनों के बीच छह वर्षों से रिश्ता था।

क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद में जब 15 मार्च को गोलीबारी शुरू हुई थी तब बांग्लादेश के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ मस्जिद से 50 गज की दूरी पर ही थे। इसमें पांच बांग्लादेशी सहित कुल 50 लोगों की मौत हो गई थी।

पढ़ें: क्रिकेट की वापसी के लिए बेताब है पाकिस्तान: इयान चैपल

मेहदी ने बांग्‍लादेश की ओर से 19 टेस्‍ट, 25 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्‍ट मैचों में इस ऑलराउंडर ने कुल 554 रन बनाने के साथ-साथ 86 विकेट भी चटकाए हैं जबकि वनडे में 291 रन जुटाए हैं वहीं 26 विकेट भी अपने नाम किए हैं। टी-20 में मेहदी के नाम 94 रन और 4 विकेट दर्ज हैं।

trending this week