बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। टीम में तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने वापसी की है। जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान भी मुस्तफिजुर की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन पैर की उंगली में चोट के कारण वो ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
इस सीरीज के दौरान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और बल्लेबाज तमीम इकबाल चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। बांग्लादेश की टेस्ट टीम में चार युवाओं को पहली बार मौका दिया गया है। अारिफ उल हक, मोहम्मद मिथुन, खालिद अहमद, नजमुल इस्लाम को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। 25 वर्षीय आरिफ ने बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट में 231 रनों की पारी खेली थी। आरिफ बांग्लादेश की टीम के लिए छह टी-20 मैच खेल चुके हैं। एशिया कप में मिथुन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली थी। वो इससे पहले आयरलैंड ए के खिलाफ सात पारियों में तीन अर्धशतक भी बना चुके हैं।
इसी तरह आयरलैंड ए के खिलाफ छह पारियों में 10 विकेट निकालकर खालिद ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। वो घरेलू क्रिकेट में 10 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं। चयनकर्ताओं का कहना है कि हम खालिद को मौका देकर उनकी प्रतिभा को और निखारने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच तीन नवंबर को शुरू होगा। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 11 नवंबर से खेला जाएगा।
बांग्लादेश टेस्ट टीम: महमूदुल्लाह (कप्तान), इमरुल कायस, लिटन दास, मोमिनुल हक, नजमुल हुसेन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), आरिफ उल हक, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, अबू जायद, शकी उल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद मिथुन, खालिद अहमद, नजमुल इस्लाम।