Bangladesh team @Getty Image (file photo)बांग्लादेश क्रिकेट अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि वे पिछले महीने आतंकी हमले के मद्देनजर जुलाई में होने वाले दौरे से पूर्व श्रीलंका की सुरक्षा स्थिति पर निगाह रखेंगे।
पढ़ें: ICC विश्व कप और एशेज सीरीज जीतना सपना- जॉनी बेयरस्टो
बांग्लादेश की टीम 15 मार्च को न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए हमलों में बाल-बाल बची थी। उसे अब जुलाई में श्रीलंका में एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। पहले यह सीरीज दिसंबर में होनी थी।
लेकिन 21 अप्रैल को ईस्टर रविवार के दिन श्रीलंका के गिरिजाघरों और होटलों पर हमले के बाद इस सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इन हमलों में 250 से अधिक लोग मारे गए थे।
पढ़ें: “मैं खुद को एक महिला क्रिकेटर नहीं, सामान्य क्रिकेटर के रूप में देखती हूं”
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने एएफपी से कहा, ‘ मैं नहीं कहूंगा कि सीरीज को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है लेकिन हम बांग्लादेश उच्चायोग और अपने विदेश मंत्रालय के जरिए वहां की स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। देखते हैं कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड वर्तमान स्थिति के बारे में क्या कहता है।’
टाल दिया गया था पाकिस्तान की अंडर-19 टीम का दौरा
श्रीलंका में बम धमाकों के बाद पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के दौरे को टाल दिया गया था। श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया था कि उन्होंने देश में हुई इस दुखद घटना के बाद पाकिस्तान की टीम के दौरे को फिलहाल टाल दिया है।
बताया गया कि 30 अप्रैल को पाकिस्तान की अंडर-19 टीम को श्रीलंका आना था। दोनों टीमों के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच के अलावा तीन एक दिवसीय मैच खेलने का शेड्यूल पहले से तय था। हालांकि एसएलसी ने इस दौरे के लिए नई तारीखों का ऐलान जल्द करने की बात कही थी।