वेस्टइंडीज के इस पूर्व तेज गेंदबाज की कोचिंग के सहारे निडास ट्राफी में जीत का सपना देख रहा है बांग्लादेश
कोहली, धोनी सहित भारत ने अपने छह बड़े खिलाडि़यों को ट्राई सीरीज में दिया है आराम
वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को श्रीलंका में होने वाली निडास ट्राफी के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की है कि चंडिका हथुरूसिंघा के बाद वॉल्श बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच के प्रबल दावेदार होंगे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम की रिपोर्ट में वाल्श को त्रिकोणीय श्रंखला के लिए कोच बनाने की बात कही गई है। वॉल्श सितम्बर, 2016 में बांग्लादेश के कोचिंग स्टॉफ में तीन साल के करार पर शामिल हुए थे। वह वर्तमान में कोचिंग स्टॉफ के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं। वॉल्श ने एक खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर में 132 टेस्ट मैच खेले हैं और 519 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 205 वनडे मैच में 227 विकेट लिए हैं।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-was-a-little-over-the-top-in-south-africa-feels-steve-waugh-688978"][/link-to-post]
अगले महीने छह से आठ मार्च तक श्रीलंका में खेले जाने वाली इस टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि शिखर धवन को उपकप्तानी की कमान सौंपी गई है। जबकि कप्तान कोहली को इस सीरीज के आराम दिया गया है। कोहली के साथ साथ महेंद्र सिंह धोनी को भी इस टूर्नामेंट से आराम दिया गया है। इसक अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार भी श्रीलंका नहीं जा रहे हैं। वहीं, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
बीते साल में कई बार श्रीलंका को सीरीज में हराने के बाद भारत इस त्रिकोणीय श्रंखला में नए चेहरों को मौका देने पर जोर दे रहा है। इस ट्राई सीरीज के सारे मैच श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। छह मार्च को पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच होगा। आठ मार्च को सीरीज के दूसरे मैच में भारत बांग्लादेश से भिड़ेगा। इस सीरीज का फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)Also Read
- विराट कोहली ने नया फोन खोने पर जाहिर किया दर्द, जोमैटो का मजेदार कमेंट हुआ वायरल
- केएल राहुल ने नागपुर टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 चुनने को बताया बड़ी चुनौती, मगर दिए यह संकेत
- विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट से पहले खोया नया फोन, ट्ववीट कर दी जानकारी, सोशल मीडिया पर आया यह रिएक्शन
- IND vs AUS: ईशान किशन या केएस भरत- रवि शास्त्री ने बताया विकेटकीपर चुनने का फॉर्म्युला
- IND vs AUS: विराट कोहली लगा सकते हैं इन 3 रिकॉर्ड्स पर निशाना
COMMENTS