Mashrafe Mortaza (File Photo) @ AFPबांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने 11वें आम चुनाव में भारी जीत दर्ज की। वाे देश के पहले ऐसे सांसद बन गए हैं जो मौजूदा समय में क्रिकेटर में भी सक्रिय है। नरेल-2 संसदीय क्षेत्र से अवामी लीग के उम्मीदवार मुर्तजा को 274,418 वोट मिले जबकि जतिया ओकिया फ्रंट गठजोड़ के उम्मीदवार फरीदुज्जमान फरहद को 8006 वोट मिले। मुर्तजा को 96 प्रतिशत से अधिक वोट मिले। वो नईमुर रहमान दुरजाय के बाद सांसद बनने वाले दूसरे क्रिकेट कप्तान हो गए है।
पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के 7 साल के सह-कप्तान ने क्यूट अंदाज में दी जीत की बधाई
मशरफे मुतर्जा की बांग्लादेश की टीम में भूमिका ऑलराउंडर की है। वो मूल रूप से तेज गेंदबाज हैं। साल 2001 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। खास बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से पहले उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला था।
पढ़े:- मेलबर्न जीत ‘किंग’ कोहली ने की ‘दादा’ सौरव गांगुली की बराबरी
मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 70 वनडे और 28 टी-20 मुकाबलों में कप्तानी की है। उन्होंने अपनी टीम को 40 वनडे और 10 टी-20 मैचों में जीत दिलाई। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में कप्तानी की थी। इस मैच में बांग्लादेश को जीत मिली।
माना जा रहा है कि सांसद बनने के बाद मुर्तजा अब सक्रिय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि उनका लक्ष्य इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप 2019 टूर्नामेंट खेलने का है।