×

बांग्लादेशी गेंदबाज अबू हैदर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर लगा जुर्माना

मैच के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने की वजह से बांग्लादेशी गेंदबाज अबू हैदर पर आईसीसी ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

bangladesh cricket team

बांग्लादेश गेंदबाज अबू हैदर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मैच के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए जुर्माना लगाया है। अबू पर आईसीसी ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में गेंदबाज अबू हैदर ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। आईसीसी ने हैदर को कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.4 का उल्लंघन करने का दोषी पाया है।

नियम के मुताबिक मैच के दौरान कोई भी खिलाड़ी किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल या अभद्र इशारे नहीं कर सकता है। ऐसा करने पर उसे आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी करार दिया जाएगा।

शनिवार चार अगस्त को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान अबू ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। वेस्टइंडीज की पारी के 14वें ओवर में ऑन फील्ड अंपायर से मिली चेतावनी के बाद भी एक गेंद पर छक्का पड़ने के बाद उनको अभद्र भाषा का प्रयोग करते पाया गया।

trending this week