×

बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलेंगे शाकिब

शाकिब अल हसन ने अपनी कप्‍तानी में डायनामाइट्स को 2016 में चैंपियन बनाया था।

Shakib al Hasan @afp

बांग्‍लादेश के स्‍टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के आगामी सीजन में ढाका डायनामाइट्स की जगह रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलेंगे।

पढ़ें: …इन खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द रहेगा एशेज सीरीज का रोमांच

32 वर्षीय शाकिब 2016 में डायनामाइट्स से जुड़े थे। उस समय से वो इस टीम के कोर खिलाड़ी थे। शाकिब ने अपनी कप्‍तानी में डायनामाइट्स को 2016 में चैंपियन बनाया था। शाकिब दूसरी बार रंगपुर राइडर्स के साथ जुड़े हैं। इससे पहले वो 2015 में इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं।

शाकिब बांग्‍लादेश के वनडे टीम के कप्‍तान मशरफे मुर्तजा की जगह बतौर आइकन खिलाड़ी होंगे। शाकिब इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्‍होंने हाल में संपन्‍न आईसीसी विश्‍व कप 2019 में 606 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी चटकाए थे। उन्‍होंने विश्‍व कप में तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी की थी।

पढ़ें: ‘विराट की रवि शास्‍त्री को दोबारा कोच बनाने की इच्‍छा हमारे लिए आदेश नहीं है

इस समय बांग्‍लादेश की टीम श्रीलंका में वनडे सीरीज खेल रही है। इस दौरे पर शाकिब टीम के साथ नहीं है। उन्‍होंने बोर्ड से छुट्टी मांगी थी। बीपीएल के आगामी सीजन में इंग्‍लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्‍तान इयोन मोर्गन ढाका डायनामाइट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

बीपीएल के सातवें सीजन की शुरुआत दिसंबर में होगी जिसका फाइनल जनवरी, 2020 में खेला जाएगा।

trending this week