×

BPL: उडाना और मेहदी हसन की बदौलत राजशाही किंग्‍स को मिली पहली जीत

खुल्‍ना टाइटंस की तीन मैचों में लगातार ये तीसरी हार है।

Soumya-Sarkar © AFP (file photo)

इशरु उडाना (15/3) की घातक गेंदबाजी के बाद कप्‍तान मेहदी हसन मिराज (51) की अर्धशतकीय पारी की मदद से राजशाही किंग्‍स ने खुल्‍ना टाइटंस को 7 विकेट से हराकर बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में अपनी पहली जीत दर्ज की।

पढ़ें: आमिर की दक्षिण अफ्रीकी वन डे सीरीज के लिए पाक टीम में वापसी

खुल्‍ना टाइटंस की ओर से रखे गए 118 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी राजशाही किंग्‍स टीम ने 7 गेंद बाकी रहते तीन विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। राजशाही की मौजूदा सीजन के दो मैचों में ये पहली जीत है।

राजशाही की ओर से मेहदी हसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 45 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्‍का लगाया जबकि ओपनर मोमिनुल हक ने 43 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेली। सौम्‍य सरकार 1 चौके की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

खुल्‍ना टाइटंस की ओर से तैजुल इस्‍लाम, जहीर खान और स्‍टर्लिंग ने एक-एक विकेट लिया।

पढ़ें: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर एल्‍बी माेर्कल ने कहा क्रिकेट को अलविदा

इससे पहले खुल्‍ना टाइटंस के कप्‍तान महमूदुल्‍लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 117 रन बनाए थे। उसकी ओर से जुनैद सिद्दीकी ने सबसे अधिक 23 जबकि मलान ने 22 रन बनाए।

राजशाही किंग्‍स की ओर से तेज गेंदबाज मुस्‍ताफिजुर रहमान ने 18 रन देकर दो विकेट लिए। खुल्‍ना टाइटंस की तीन मैचों में लगातार ये तीसरी हार है।

trending this week