Advertisement

BPL: खुल्‍ना टाइटंस की जीत में चमकेे स्पिनर तैजुल और पेसर जुनैद खान

खुल्‍ना ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 128 रन बनाए थे।

BPL: खुल्‍ना टाइटंस की जीत में चमकेे स्पिनर तैजुल और पेसर जुनैद खान
Updated: January 16, 2019 12:20 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्‍लाम (10/3) और तेज गेंदबाज जुनैद खान (26/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत खुल्‍ना टाइटंस ने राजशाही किंग्‍स को 25 रन से हराकर बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में अपनी पहली जीत दर्ज की।

खुल्‍ना टाइटंस की ओर से रखे गए 129 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी राजशाही किंग्‍स की पूरी टीम 19.5 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से कप्‍तान मेहदी हसन मिराज ने सबसे अधिक 23 रन बनाए।

जोंकर और अराफात सनी ने 15-15 रन का योगदान दिया जबकि रेयान टेन डोशेट और कमरुल इस्‍लाम रब्‍बी ने 13-13 रन बनाए। खुल्‍ना टाइटंस की ओर से जुनैद और मैन ऑफ द मैच रहे तैजुल के अलावा महमूदुल्‍लाह ने दो विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले खुल्‍ना ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 128 रन बनाए थे। अरिफुल हक 26 जबकि डीजे मलान 15 रन बनाकर आउट हुए। वीज ने 13 रन बनाए।ओपनर मोमिमुल हक 7 रन बनाकर आउट हुए वहीं इवांस खाता भी नहीं खोल सके। सौम्‍य सरकार दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। जाकिर हसन ने सात रन का योगदान दिया वहीं इशरू उडाना छह रन बनाकर पवेलियन लौटे।

राजशाही की ओर से इशरू उडाना, मेहदी हसन मिराज और अराफात सनी ने दो-दो विकेट लिए। मुस्‍ताफिजुर रहमान के खाते में एक विकेट गया।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement